पेशाब में बदबू आने का कारण | Peshab Me Badbu Aane Ka Karan | Boldsky
  • 3 years ago
हम सबके साथ कभी-न-कभी ऐसा जरूर होता है कि जब हम वॉशरूम में यूरिन डिस्चार्ज करने जाते हैं और तभी महसूस होता है कि पता नहीं ये क्या इतनी गंदी और अजीब सी बदबू आ रही है? ऐसे में बहुत से लोगों को लग सकता है कि यह ऑफिस या पब्लिक वॉशरूम से आ रही गंदी स्मेल है, लेकिन ऐक्चुअली वो बदबू आपके ही यूरिन से आ रही होती है। वैसे तो पेशाब की अपनी एक गंध होती है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पेशाब से आने वाली गंध सामान्य से ज्यादा बदबूदार होती है। वैसे तो पेशाब की बदबू सामान्य कारणों से भी हो सकती है और इसमें ज्यादा चिंता करने की बात नहीं है, लेकिन कई बार किसी अंतर्निहित बीमारी की वजह से भी पेशाब में से बदबू आने लगती है, जिसका इलाज करवाना जरूरी हो जाता है। पेशाब में मुख्य रूप से पानी होता है। लेकिन किडनी के द्वारा जिन अपशिष्ट पदार्थों को पेशाब के जरिए शरीर से बाहर निकाला जाता है उसकी मात्रा और सघनता कितनी अधिक है, इस पर ही निर्भर करता है कि पेशाब से आने वाली गंध कैसी होगी। जिस यूरिन में पानी अधिक और अपशिष्ट पदार्थ कम होते हैं उसमें बेहद कम या कोई गंध नहीं होती है। लेकिन अगर यूरिन बहुत अधिक गाढ़ा हो जाए और उसमें पानी की मात्रा कम और अपशिष्ट पदार्थों की मात्रा बहुत अधिक हो जाए तो पेशाब में से अमोनिया जैसी तेज बदबू आने लगती है।जानें पेशाब में बदबू आने का कारण ।

#PeshabMeBadbuAaneKaKaran
Recommended