Yogi Government ने Farmers को दिया बड़ा Gift, Crop दुर्घटना पर मिलेगा मुआवजा | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath has given great relief to the farmers. In fact, now farmers will not have to make rounds of officials for compensation in case of fire in fields or crops. Because in this regard, after the online application, after completing the investigation in a week, the compensation amount will be sent to the account of the victim farmer. CM Yogi has instructed to complete the investigation in a week. Apart from this, the CM has doubled the amount of assistance received in the previous government.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों को बड़ी राहत दी है. दरअसल अब किसानों को खेतों या फसलों में आग लगने पर मुआवजे के लिए अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. क्यों की इस बाबत ऑनलाइन आवेदन के बाद एक सप्ताह में जांच पूरी कर पीड़ित किसान के खाते में मुआवजा राशि भेज दी जाएगी. सीएम योगी ने जांच एक सप्ताह में पूरी करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सीएम ने पूर्व की सरकार में मिलने वाली सहायता राशि को दोगुना कर दिया है.

#UttarPradesh #CMYogi #CropCompensation
Recommended