Mujeeb Ur Rahman ready to rock with Rashid Khan for Hyderabad in IPL 2021| Oneindia Sports

  • 3 years ago


Tom Moody, Sunrisers Hyderabad's (SRH) Director of Cricket, has explained the reasoning behind the team securing the services of Afghanistan spinner Mujeeb Ur Rahman ahead of the new Indian Premier League (IPL 2021) season. The right-arm spinner, who was bought for ₹1.5 crore at the IPL 2021 Auction in February, will have compatriots Rashid Khan and Mohammad Nabi for company in the team dressing room. SRH caught everyone by surprise and raised a few eyebrows after purchasing another spinner with Rashid Khan already in the ranks. While Khan is expected to continue leading the spin attack for the Hyderabad outfit, Mujeeb Ur Rahman is only likely to feature in a limited number of games.

मुजीब उर रहमान, अफगानिस्तान के शानदार गेंदबाज. राशिद खान के बाद इस समय दुनिया में मुजीब उर रहमान सबसे बेस्ट लेग स्पिनर माने जाते हैं. पर सच्चाई ये है कि इस स्पिनर को खरीदने वाला इस बार नीलामी में कोई नहीं था. वो तो सनराइजर्स हैदराबाद थे. जिन्होंने मुजीब उर रहमान को किसी और टीम में जाने नहीं दिया. मुजीब उर रहमान को हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया. हालांकि. मुजीब के खरीदने पर हर किसी को हैरानी हुई. क्योंकि टीम के पास पहले से ही राशिद खान और मोहम्मद नबी हैं. फिर तीसरा विदेशी स्पिनर की क्या जरूरत? मोहम्मद नबी को ही खेलने का मौका नहीं मिल पाता है. तो फिर मुजीब उर रहमान को कहाँ से मिलेगा मौका? इन सारे सवालों का जवाब टॉम मूडी ने दिया है.

#RashidKhan #MujeebUrRahman #IPL2021

Recommended