आम आदमी पार्टी ने करवाया चिल्लर नदी के पानी का शुद्धिकरण

  • 3 years ago
शाजापुर। नगर पालिका के द्वारा वाटर वर्क्स के माध्यम से शहर की जनता को जो पानी पिलाया जाता है। उस पानी के अंदर वरदान हॉस्पिटल द्वारा ऑपरेशन के दौरान मानव अंग हाथ कटा हुवा फेका गया था। जिससे पानी अशुद्ध हो गया था। पानी को शुद्ध करने के लिए आज 12 बजे आम आदमी पार्टी वाटर वर्क्स पहुंची और पानी का शुद्धिकरण नगर अध्यक्ष भोजराज आचार्य द्वारा किया गया। जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिसनोरिया ने बताया कि हमने कोरोना की गाइड लाइन का भी पालन करते हुवे यह कार्यक्रम किया है। शाजापुर नगरपालिका अभी तक 15 करोड़ ख़र्च करने के बाद भी चिल्लर डेम से पाइपलाइन नही बिछा पायी। हमने शिक्षा की देवी से सबको अक्ल आये ऐसी प्रार्थना की, धन लक्ष्मी का मंत्र पढ़ भ्रष्टाचारीयो से राशि रिकवर हो ऐसी विनती की, माँ राजराजेश्वरी से गंदे पानी से कोरोना ना हो ऐसी प्रार्थना की। 

Recommended