Coronavirus India Update: Himachal में बढ़ीं बंदिशें, शादी के लिए नए निर्देश | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The rising cases of corona in Himachal Pradesh has once again started resolutely. The administration has banned the participation of more people in weddings and funerals. Indoor only 50 people will be allowed to attend weddings. Whereas 200 people can participate in the wedding outside. In view of the increasing cases of Corona, the Golden Rath Yatra has also been postponed. These rules will apply till further orders. CM Jairam Thakur took these decisions in a meeting with the Health Department.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर सख्ती शुरू कर दी गई है. प्रशासन ने शादियों और अंतिम संस्कार में ज्यादा लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी है. शादियो में इंडोर केवल 50 लोगों के शामिल होने अब अनुमति दी जाएगी. जबकि बाहर की वेडिंग में 200 लोगों शामिल हो सकते हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वर्णिम रथ यात्रा भी स्थगित कर दी गई है. आगामी आदेश तक ये नियम लागू करेंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग के साथ हुई बैठक में ये फैसले लिए हैं.

#CoronavirusIndiaUpdate #HimachalPradesh #CMJairamThakur
Recommended