गर्मियो में होने वाली घमौरियों से मिलेगा निजात, बस करें ये उपाय | Boldsky
  • 3 years ago
As the temperature increases, so will the increase in heat and perspiration, so people will also have the problem of prickly heat. Excessive sweating, sitting for long periods of time, wearing tight clothes can cause heat rash. As soon as prickly heat starts, fine red rash starts on the back, neck, etc. It also starts burning and itching. Gradually they start spreading and the problem also increases. People use a variety of powders to erase prickly heat, but the problem remains the same.

जैसे- जैसे तापमान बढ़ता जाएगा वैसे ही गर्मी और पसीने में भी वृद्धी होगी, ऐसे में घमौरियों की समस्या भी लोगों को होगी। अधिक पसीना होने से, लंबे समय एक जैसे बैठे रहने, टाइट कपड़े पहनने से घमौरियों की समस्या हो सकती है। घमौरियों के होते ही पीठ, गर्दन आदि पर बारीक लाल दाने तो होने लगते हैं, साथ ही जलन और खुजली भी होने लग जाती है। धीरे- धीरे यह फैलने लगते हैं और समस्या भी बढ़ जाती है। घमौरियों को मिटाने के लिए लोग कई तरह के पाउडर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन समस्या वैसी ही रहती है।

#Itching #Summer #Skinrashes
Recommended