Corona Vaccination In India : Congress ने Modi सरकार पर लगाए कई आरोप | Pawan Kheda | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The speed of the corona virus in the country has picked up again and this time it is not taking the name of stopping. In the last 24 hours, more than one lakh cases are coming again in the country. The Congress on Wednesday alleged that the government did not prepare properly for the vaccination campaign against the corona virus, due to which there are reports of vaccine deficiency or worsening. Party spokesperson Pawan Kheda also said that Prime Minister Narendra Modi should call an all-party meeting from time to time to fight together against the corona virus.

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार ने फिर तेज़ी पकड़ ली है और इस बार ये तेज़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे में देश में फिर से एक लाख से अधिक केस आ रहे है. कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान को लेकर सही से तैयारी नहीं की जिस कारण आज टीके की कमी होने या इनके खराब हो जाने की खबरें आ रही हैं. पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समय-समय पर सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए ताकि कोरोना वायरस के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ी जा सके.

#CoronaVaccination #PawanKheda #oneindiahindi
Recommended