नाम वापसी के बाद अभिभाषक संघ चुनाव मे अध्यक्ष पद के लिए 3 उम्मीदवार, 15 को होगा मतदान

  • 3 years ago
शुजालपुर। अभिभाषक संघ के निर्वाचन की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब अध्यक्ष पद के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं व अन्य सभी पदों के लिए भी 15 अप्रैल को 221 अभिभाषक मतदान करेंगे। अभिभाषक संघ के निर्वाचन अधिकारी द्वारा संपन्न कराई जा रही अभिभाषक संघ की निर्वाचन प्रक्रिया में नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद के लिए शेष रहे उम्मीदवारों में अजय खन्ना, अजय पाल सिंह जादौन, अशोक परमार के बीच मुकाबला होगा। उपाध्यक्ष पद के लिए जयप्रकाश मीणा, मांगीलाल परिहार व सलीम खान मंसूरी मैदान में है। इसी तरह सचिव पद के लिए गोविंद परमार व प्रीतम राणा, सहसचिव पद के लिए अशोक सक्सेना व शैलेश जैन, पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए जीवन बामनिया व सईद मोहम्मद शेष बचे है। कोषाध्यक्ष पद के लिए शैलेंद्र शर्मा निर्विरोध चुने गए। निर्वाचन अधिकारी धनसिंह मेवाडा के अनुसार 15 अप्रैल को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मतदान व उसके तत्काल बाद मतगणना कर परिणामों की घोषणा की जाएगी।

Recommended