आवश्यकता से अधिक उर्वरक वितरण करने पर उर्वरक लायसेंस निलंबित

  • 3 years ago
शाजापुर।  उपसंचालक एवं अनुज्ञापन अधिकारी कृषि आरपीएस नायक ने कृषकों को आवश्यकता से अधिक उर्वरक वितरण करने पर 8 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निलंबित किये हैं। श्री नायक ने बताया कि राज्य शासन के निर्देश पर जिले के टॉप-20 यूरिया विक्रेताओं के सत्यापन एवं जाँच करने के लिए कलेक्टर द्वारा दल का गठित किया गया था। दल द्वारा जाँच एवं सत्यापन में सामने आया की जिले के उर्वरक प्रदायकों द्वारा 4 या 4 से अधिक कषकों को आवश्यकता से अधिक यूरिया दिया गया। यह कृत्य विक्रताओं के विरूद्ध उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 22 सी का उल्लंघन माना जाकर  8 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निलम्बित किये गये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेसर्स विशाल ट्रेडर्स शुजालपुर, राज बिल्डिंग मटेरियल मो.बडोदिया, मेसर्स गायत्री जनरल स्टोर्स पनवाडी, मेसर्स सुनील ट्रेडर्स पनवाडी, मेसर्स मनोहर लाल नन्दकिशोर बिसानी मो.बडोदिया, किसान सेवा केन्द्र, बोलाई, राहूल ट्रेडर्स शाजापुर, मेसर्स बादशाह ट्रेडर्स बेरछा तथामेसर्स पटेल कृषि सेवा केन्द्र शाजापुर का लायसेन्स निरस्त किये हैं।

Recommended