Fakhar Zaman Run Out: Akhtar hits out at de Kock over fake fielding controversy| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago


Former Pakistan pacer Shoaib Akhtar has expressed disappointment after opening batsman Fakhar Zaman missed out on a double-century following a controversial run-out in the second ODI against South Africa on Sunday. Zaman's valiant 193-run knock came to an end on the first ball of the final over as a direct hit from Aiden Markram from long-off caught him short of his crease. The run-out triggered a debate as wicket-keeper Quinton de Kock appeared to gesture that the throw from Markram might be going to the non-striker's end.


क्रिकेट जगत में अभी एक ही बात चर्चा का विषय है वो है, पाकिस्तान के बल्लेबाज़ फखर ज़मान का 193 रनों पर रन आउट होना। ये रन आउट काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर तो लोगों ने क्विंटन डी कॉक के क्लास लगाना शुरू कर दी है। वो कई लोगों के निशाने पर आ गए हैं, इसी बीच मैच रेफरी ने साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर को इस मामले में क्लीन चिट दे दी है। मैच रेफरी का मानना है की डी कॉक ने जो भी किया वो जान बुझ के नहीं किया और ये फेक फील्डिंग जैसी कोई चीज नहीं थी। हालांकि इन सब बातों से पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ शोयब अख्तर को कोई फर्क नहीं पड़ता है उन्होंने इस पुरे मामले में क्विंटन डी कॉक और मैच रेफरी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

#FakharZaman #QuintondeKock #ShoaibAkhtar

Recommended