Kuldeep yadav not worried about his place in KKR team ahead of IPL 2021 | Oneindia Sports

  • 3 years ago
Kuldeep Yadav isn’t having a very good time on the cricket field for the last 2 years. He has been out of form in the Indian Premier League (IPL) for the last two years and has not done well for India as well in white-ball cricket. In the past two IPL seasons in IPL 2019 and IPL 2020, Kuldeep has taken a total of 5 wickets in 14 matches. He took 4 wickets in 9 matches in IPL 2019 at an economy of 8.66 and then picked just one wicket in 4 matches in IPL 2020. He was benched for the rest of the tournament, with Varun Chakravarthy being preferred over him.

कुलदीप यादव, टीम के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से एक थे. ऐसा कोई मैच नहीं होता था. जिसमें ये खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन नहीं करता था. गजब की निरंतरता कुलदीप यादव में थी. लगातार भारत के लिए विकेट्स लिए जा रहे थे. साउथ अफ्रीका दौरे से किस्मत चमकी और लगभग तीन सालों तक कुलदीप यादव ने भारत को कई मैच जिताए. लेकिन, किस्मत की घड़ी ने यू टर्न ले लिया. विश्वकप के बाद से विकेट के लिए कुलदीप यादव तरस गए. जो एवरेज 15 का होता था. वो अब 60 तक जा पहुंचा. इतनी खराब गेंदबाजी की वजह से टीम से हटा दिए गए. प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती. फिर आईपीएल खेले तो वहां भी कुलदीप यादव को कुछेक मैच देकर हटा दिया गया. मतलब कि अर्श से फर्श पर आ पहुंचे. बाजूवद इसके कुलदीप यादव को केकेआर ने इस साल रिटेन किया है. और वो खेलते हुए नजर आएँगे. टीम इंडिया और केकेआर की प्लेइंग इलेवन से निकाले जाने के बाद कुलदीप यादव ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है.

#KuldeepYadav #KKR #IPL2021

Recommended