Mithun-Sarbanti या Nusrat-Mimi, आखिरी 5 चरणों में कितना कमाल दिखा पाएंगी BJP-TMC के ये फिल्मी सिपाही
  • 3 years ago
West Bengal Elections 2021: तीन चरण के वोट तो पड़ गए, मगर असली जंग बंगाल चुनावों (Bengal Elections) की असली जंग (Real Battle) तो अब शुरु होनी है। आखिरी के पांच चरण काफी अहम हैं और इसीलिए बीजेपी (BJP) और टीएमसी (TMC) दोनों ही दलों में महिला (Women) और युवा (Youth) मतदाताओं को अपने पाले में लाने का जिम्मा बॉलीवुड (Bollywood) और टॉलीवुड (Tollywood) के सितारों को सौंपा है... भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) की तरफ से ये काम मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) और सरबंती चटर्जी (Sarbanti Chaterjee) जैसे सितारों ने संभाला है तो तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congrerss) की ओर से ये जिम्मा उठाया है नुसरत जहां (Nusrat Jahan), मिमि चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) और सौरभ दास (Sourav Das) जैसे फिल्मी सितारों (Film Stars) ने। ऐसे में लाख टके का सवाल ये है कि जिन जगहों पर अब चुनाव होने हैं वहां इनमें से किसका जोर है और किसका नहीं... क्या कहते हैं आंकड़े जानने के लिए देखिए जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट
Recommended