IPL 2021 : Andre Russell needs to fire if Morgan & co. wants to win Trophy| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

Highest all-time strike rate in the Indian Premier League, by Andre Russell, now playing for the Kolkata Knight Riders. Russell's T20 hitting exploits are the stuff of legend, with the West Indian's brute power and sheer bat-speed enabling him to send nearly any type of delivery sailing into the stands. He holds the IPL record for the best sixes-to-fours ratio of any batsman in the league's history with a minimum of 100 sixes (129 sixes vs 105 fours). His 48* in just thirteen balls against RCB in IPL 2019, where he smashed seven sixes in just thirteen balls (another IPL record).

टी20 क्रिकेट में कई बड़े हिटर हैं. क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, रोहित शर्मा. कई नाम है जो आप खुद ही उँगलियों पर गिन लेंगे. सबके अपने-अपने रिकॉर्ड्स हैं और कई विस्फोटक पारियां भी खेली है. पर इसमें से एक नाम ऐसा है, जो सिर्फ गेंदबाजों की बखिया उधेड़ना जानता है. मौजूदा समय में उस खिलाड़ी से बड़ा हिटर कोई नहीं. नाम है आंद्रे रसेल. आंद्रे रसेल की तारीफ में बस इतनी बात कही जा सकती है, कि जिस दिन वो चल गए. उस दिन आंद्रे रसेल से बड़ा हिटर कोई नहीं. चौका तो छोड़िये. छक्के भी ऐसे मारते हैं कि गेंद ही न फट जाए. वेस्‍टइंडीज के धाकड़ बल्‍लेबाज आंद्रे रसेल दुनियाभर की टी20 और टी10 लीग में अपने बल्‍ले से धूम मचाते रहते हैं. हालांकि आईपीएल के पिछले सीजन में रसेल पूरी तरह फ्लॉप रहे, लेकिन उसकी वजह उनकी खराब फिटनेस भी रही थी. तब संयुक्‍त अरब अमीरात में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन में उन्‍होंने 10 मैच खेले थे, लेकिन उनके बल्‍ले से 13 की मामूली औसत से 117 रन निकले थे. हालांकि रसेल का स्‍ट्राइक रेट 144.44 का रहा था.

#IPL2021 #KKR #AndreRussell
Recommended