Can Suresh Raina regain his best form in IPL 2021 after missing IPL 2020 Season|वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Although Suresh Raina played for India before playing in the Indian Premier League, it is the T20 league that helped him reach new heights. HiSureshs exploits in the IPL for Chennai Super Kings helped him earn the title of “Mr IPL”. But the ageing warhorse has not played high-level cricket in over a year. Now with six days left for CSK vs DC opening match, he has a race against time to find his way back in Mumbai. Raina missed IPL 2020 after he returned to India from UAE citing ‘personal reasons’. Furthermore, he did not join MS Dhoni & Co when they were training in Chennai which started on March 9.



चेन्नई सुपर किंग्स, आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक. तीन बार आईपीएल खिताब इस टीम ने जीता है. धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने कई बार सफलता का स्वाद चखा है. दो चैंपियंस लीग भी इस टीम ने अपने नाम किया है. जबकि आठ मर्तबा चेन्नई फाइनल में पहुंचा है. निरंतरता इस टीम से ज्यादा किसी भी टीम में नहीं है. पर सक्सेस रेट मुंबई इंडियंस से कम है. चेन्नई सुपर किंग्स की कामयाबी में सबसे बड़ा श्रेय हमेशा से धोनी को दिया जाता रहा है. पर इसके इतर ये भी सच है कि सुरेश रैना ने इतने सालों में चेन्नई के लिए धोनी के बाद सबसे ज्यादा योगदान दिया है. बैटिंग में केंद्र बिंदु सुरेश रैना रहे हैं. और इन्हीं के इर्द गिर्द चेन्नई की टीम धूमती रही है. पिछले साल सुरेश रैना धोनी के साथ नहीं थे. तो चेन्नई का बुरा हाल हो गया था.

#SureshRaina #Chennai #IPL2021
Recommended