वैक्सीन हुई खत्म, टीकाकरण के लिए लोगों को करना पड़ा इंतजार

  • 3 years ago
शाजापुर। शनिवार को शाजापुर ट्रामा सेंटर स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन खत्म होने के कारण टीका लगवाने के लिए पहुंचे लोगों को परेशान होना पड़ा। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों का कहना था कि जिले के अन्य सेंटरों से वैक्सीन मंगवाई जा रही है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ दीपक पिपल का कहना था कि जो लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे हैं उन्हें वैक्सीन लगा दी जाएगी। जिला मुख्यालय पर वैक्सीन खत्म हुई है यहां पर जिले के अन्य सेंटरों से वैक्सीन मंगाई गई है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कमी नहीं है, जिले को बड़ी संख्या में रविवार को भी वैक्सीन प्राप्त होगी। उन्होंने जिले के लोगों से आग्रह किया है कि वैक्सीन लगवाएं और कोरोना से सुरक्षा का कवच बनाएं। उल्लेखनीय है कि शनिवार को जिला मुख्यालय पर मीडिया कर्मियों और उनके परिजन को वैक्सीन लगाए जाने के लिए विशेष शिविर भी लगाया गया है इस शिविर में भी वैक्सीन की कमी की स्थिति बनी हुई है।

Recommended