World Autism Awareness Day 2021: जानिए क्या है ऑटिज्म बीमारी, क्या हैं इसके लक्षण | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The fourteenth annual World Autism Awareness Day is April 2, 2021. Joined by the international community, hundreds of thousands of landmarks, buildings, homes and communities around the world come together on April 2, Autism Awareness Day, to Light It Up Blue in recognition of people with autism and those who love and support them.

आज विश्व ऑटिज्म दिवस है. 2 अप्रैल 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिवस की घोषणा की थी. पूरे विश्व में आत्मकेंद्रित बच्चों और बड़ों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राज्यों को प्रोत्साहित करता है और पीड़ित लोगों को सार्थक जीवन बिताने में सहायता देता है. इस दिन उन बच्‍चों और बड़ों के जीवन में सुधार के कदम उठाए जाते हैं, जो ऑटिज़्म ग्रस्‍त होते हैं और उन्‍हें सार्थक जीवन बिताने में सहायता दी जाती है.

#WorldAutismAwarenessDay #Autism #OneindiaHindi
Recommended