West Bengal Election 2021: Mamata Banerjee के गोत्र बताने पर Giriraj Singh का पलटवार| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
In the West Bengal elections, the phase of rhetoric has started after CM Mamata Banerjee mentioned her gotra. Actually, Mamta addressed a meeting in Nandigram on the last day of campaigning. During this, Mamta said- 'I visited the temple where the priest asked my gotra, I said Maa, Mati, Manush. It reminds me of the Tripureswari temple in my Tripura, where the priest asked me my gotra and I said mother, mati, manush, in fact I am Shandilya. '' Mamata's statement countered by Union Minister Giriraj Singh.

पश्चिम बंगाल चुनाव में सीएम ममता बनर्जी द्वारा अपने गोत्र का जिक्र करने पर बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. दरअसल, ममता ने नंदीग्राम में प्रचार के आखिरी दिन एक सभा को संबोधित किया. .इस दौरान ममता ने कहा- 'मैंने मंदिर का दौरा किया जहां पुजारी ने मेरा गोत्र पूछा, मैंने कहा माँ, माटी, मानुष. यह मुझे मेरी त्रिपुरा के त्रिपुरेश्वरी मंदिर की याद दिलाता है, जहां पुजारी ने मुझसे मेरा गोत्र पूछा और मैंने मां, माटी, मानुष कहा था, वास्तव में मैं शांडिल्य हूं.'ममता के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया।

#WestBengalElection2021 #MamataBanerjee #Nandigram
Recommended