पानी चोरों पर कार्रवाई, अब तक 16 मोटर पम्प पकडे

  • 3 years ago
शुजालपुर। क्षेत्र में गर्मी का मौसम की शुरुआत में ही पेयजल को लेकर स्थिति चिंताजनक है। ऐसे में नगर पालिका द्वारा पानी चोरों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है । नगर पालिका ने मंगलवार को बामनघाट बांध क्षेत्र में सिंचाई के लिए चल रही तीन मोटर पंप जप्त किये है। अब तक नगर पालिका द्वारा कुल 16 मोटर पंप जप्त किए जा चुके हैं, जिन्हें संबंधित कृषकों को बारिश के मौसम में ₹2 हजार का जुर्माना कर छोड़ा जाता है।

Recommended