Ravi Shastri helped Rohit Sharma, Virat Kohli to re-build good relationship | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
As per a report in the Times of India, the two senior batters sat across the table to discuss their issues and things were being perceived outside, all thanks to head coach Ravi Shastri and decided to put those differences to an end, once and for all. The bio-bubble has given the players a great mental load but it also seems to have given the opportunity to players to further strengthen their bond and grow the intra-team relationships stronger. With Kohli and Rohit, the bio-bubble, hence, had yielded great results.

हालिया एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच रिश्ते ठीक हुए हैं. आपसी मनमुटाव को खत्म कर दोनों ही खिलाड़ी अब एक-दूसरे की सम्मान कर रहे हैं. और देश के लिए एकजुट होकर खेल रहे हैं. कोहली और विराट के बीच अच्छे संबंध को बनाने में हेड कोच रवि शास्त्री का बड़ा हाथ रहा है. उन्होंने एक टेबल पर दोनों को बुलाया था. फिर बातें हुई. दोनों तरफ से बातें रखी गयी. साथ ही बायो बबल में एक साथ रहने से भी कोहली और रोहित शर्मा के बीच रिश्ते ठीक हुए. कडवाहटें दूर हो गयी. ऐसी रिपोर्ट्स आई है. और अगर ये सच है तो जो पहले अफवाह उडी थी रोहित शर्मा और कोहली के बीच मनमुटाव की. कहीं न कहीं, वो अब सच हो गया है. पर अच्छी बात ये है कि भारत के दोनों खिलाड़ियों के बीच रिश्ते अब पहले से बेहतर है. और ये भारत के फैंस के लिए अच्छी खबर है. साथ ही क्रिकेट के लिए भी.

#RohitSharma #ViratKohli #RaviShastri
Recommended