Mehbooba Mufti को नहीं मिलेगा Indian Passport, ट्वीट कर उन्होंने कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Former Jammu and Kashmir Chief Minister and PDP President Mehbooba Mufti will not get Indian passport. The Regional Passport Office has rejected Mehbooba Mufti's passport application after getting the police verification report negative. Mehbooba Mufti tweeted this information. Mehbooba Mufti tweeted that the passport office refused to issue me a passport based on the CID report, terming it as harmful to India's security.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को भारतीय पासपोर्ट नहीं मिलेगा. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने पुलिस की वेरिफिकेशन रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद महबूबा मुफ्ती के पासपोर्ट आवेदन को खारिज कर दिया है. ये जानकारी महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर दी. महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया कि पासपोर्ट ऑफिस ने CID की रिपोर्ट के आधार पर मुझे पासपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया, जिसमें इसे भारत की सुरक्षा के लिए हानिकारक करार दिया गया है

#MehboobaMufti #IndianPassport #oneindiahindi
Recommended