हिन्दू -मुस्लिम एकता की मिशाल है देवा शरीफ की अनूठी होली
  • 3 years ago
हिन्दू -मुस्लिम एकता की मिशाल है देवा शरीफ की अनूठी होली
#barabanki #deva sarif ki holi #Anokhi holi
होली रंगों भरा त्यौहार है इसमें तरह -तरह के रंग होते है । यह त्यौहार हर जगह अपने अंदाज से मनाया जाता है मथुरा वृन्दावन और बरसाने की होली को देखने के लिए तो विदेशों से पर्यटक भी आते है । होली को लोग आपसी भाई चारे का त्यौहार भी मानते है इस दिन गले मिलकर एक दुसरे को बधाई देकर आपसी द्वेष को लोग खत्म कर देते है । होली को शहर हो या गाँव हर ज़गह के लोग इस विशेष त्यौहार को लोग अपने खास अंदाज से मानते है । बरसाने की लट्ठ मार होली तो पूरे देश में विख्यात है , मगर आज हम जिस अदभुत होली की बात कर रहे हैं वह है बाराबंकी स्थित प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वरिश अली शाह की मजार पर खेली जाने वाली होली ।
Recommended