West Bengal Election 2021: Suvendu Adhikari के भाई की कार पर हमला, TMC नेता पर आरोप |वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago


Voting of the first phase is going on in West Bengal, during this time there have been reports of violence in many places. In Kanthi, the car of Soumendu Adhikari, brother of BJP leader Suvendu Adhikari, has been attacked, in which his car has been damaged. Soumendu has alleged that the attack was carried out by Trinamool Congress leaders.
Saumendu said, "The polling was being rigged at three polling stations under the leadership of TMC Block President Ram Govind Das and his wife. When I reached there, those people had difficulty in arbitrating, so they attacked my car. Dia and beat my driver. "

पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान जारी है, इस दौरान कई जगह हिंसा की खबरें सामने आई हैं. कांथी में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की कार पर हमला हुआ है, जिसमें उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है. सौमेंदु ने आरोप लगाया है कि ये हमला तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने किया है।
सौमेंदु ने कहा, "टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास और उनकी पत्नी की अगुवाई में तीन मतदान केंद्रों पर मतदान में धांधली हो रही थी. जब मैं वहां पहुंचा तो उन लोगों को मनमानी करने में दिक्कत होने लगी, इसलिए उन्होंने मेरी कार पर हमला बोल दिया और मेरे ड्राइवर की पिटाई कर दी."

#WestBengalElection2021 #MamataBnerjee #AmitShah
Recommended