Char Dham Yatra करने वाले श्रद्धालुओं पर कोई रोक-टोक नहीं, ये हैं Guidelines । वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The holy shrines of Chardham opens every year with the advent of summers in April-May and closes with the starting of winter months October-November. The Char Dham shrines, Kedarnath, Badrinath, Gangotri and Yamunotri, remains open for pilgrims from Apr-May to Oct-Nov. All the shrines get closed for winters and could be worship at their winter abodes.

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रदेश ही नहीं, देश में एक बार फिर बढ़ने लगे है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के साथ राज्य सरकार की भी चिंता बढ़ गई है। तो वहीं, कोविड-19 संक्रमण का खतरा अब महाकुंभ और चारधाम यात्रा पर भी मंडरा रहा है। हालांकि, प्रदेश सरकार ने महाकुंभ और चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए है। साथ ही कहा है कि चारधाम यात्रा पर कोई रोक टोक नहीं होगी।

#CharDhamYatra #Kedarnath #Badrinath
Recommended