West Bengal-Assam Election 2021: पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू, जानें पूरा अपडेट | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Voting has started for the first phase of the West Bengal and Assam assembly elections. Votes will be cast here from 7 am to 6:30 pm amid tight security. First, votes are being cast for 30 assembly seats in 5 districts of Bengal, then voting is going on in 47 seats of Assam. There is a lot of enthusiasm among the people about voting. People's line is visible at the polling stations.

पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. यहां कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक वोट डाले जाएंगे। पहले बंगाल के 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं, तो असम की 47 सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. मतदान केद्रों पर लोगों की लाइन नजर आ रही है.

#WestBengalElection2021 #1stPhaseVoting #AssamElection2021
Recommended