Ind vs Eng 2nd ODI: KL Rahul reveals of his peculiar celebration after century | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

KL Rahul reacted to his his century with a peculiar celebration as he closed his eyes and blocked his ears with his fingers. When asked about the significance of the celebration during the innings break, Rahul said it was quite 'self explanatory' before going on to elaborate on it.KL Rahul shut out his critics in style as he scored his 5th century in one-day internationals.

केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक लगाकर आलोचकों के मुंह बंद कर दिए हैं। इससे पहले राहुल ने पहले वनडे में 43 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेली थी। इसी के साथ अब साफ हो गया कि राहुल अपनी खोई हुई लय फिर से हासिल कर चुके हैं।पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने एक समय 37 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद चौथे नंबर आए राहुल ने कप्तान विराट कोहली के साथ पारी को संभाला। राहुल 45वें ओवर में आउट हुए, लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 108 रनों की पारी खेली। राहुल ने जब शतक पूरा किया तो उन्होंने बल्ला नीचे रखते हुए दोनों का हाथ की उंगलियों से ढके। साथ ही आंखें बंदी की। इस तरह उन्होंने अपने शतक का जश्न मनाया।

#IndvsEng #Klrahul #KlrahulCelebration



Recommended