Bharat Bandh 26 March 2021: कल किसानों का भारत बंद कल, व्यापारियों का मिला साथ | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago


In the midst of the agitations against agricultural laws brought by the Government of India, the United Kisan Morcha has called for a Bharat Bandh on March 26 from 6 am to 6 pm. During this time, all road and rail transport, markets and other public places will be closed throughout the country.Farmers' organizations have said that only the on-time services will continue, everything else will be closed. In this bandh, farmers will also get support from merchant organizations, trade unions, truck unions, bus unions and railway unions.

भारत सरकार की तरफ से लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलनों के बीच संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 26 मार्च को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक भारत बंद का आह्वान किया है. इस दौरान पूरे देश में सभी सड़क और रेल परिवहन, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थान बंद रहेंगे.
किसान संगठनों द्वारा कहा गया है कि केवल अपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी बाकी सबकुछ बंद रखा जाएगा. इस बंद में किसानों को व्यापारी संगठनों, ट्रेड यूनियनों, ट्रक यूनियनों, बस यूनियनों और रेलवे यूनियनों का भी समर्थन मिलेगा।

#FarmersProtest #BharatBandh26March
Recommended