Faridabad Nikita Tomar Case: Tausif और उसका दोस्त Rehan दोषी करार, 26 को होगी सजा | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The court has given its verdict today in the case of killing Nikita Tomar in Faridabad, adjacent to Delhi. Three people were accused in this case. Out of which Tausif and Rehan have been convicted by the court. The debate on his sentence will be held on 26 March. At the same time, Ajruddin has been acquitted. Tausif was made the main accused in this case, while Rehan was present with him at the time of the incident. Azaruddin was accused of giving arms, which has not been proved.

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में निकिता तोमर की हत्या के मामले में कोर्ट ने आज फैसला सुना दिया है. इस मामले में तीन लोग आरोपी बनाए गए थे. जिनमें से तौसीफ और रेहान को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. इनकी सजा पर बहस 26 मार्च को होगी. वहीं, अजरुद्दीन को बरी कर दिया गया है. इस मामले में तौसीफ को मुख्य आरोपी बनाया गया था, जबकि रेहान वारदात के वक्त उसके साथ मौजूद था. अजरुद्दीन पर हथियार देने का आरोप था, जो साबित नहीं हो पाया है.

#Faridabad #NikitaTomarCase #Tausif-Rehan
Recommended