इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह बोले- शहर में लॉकडाउन नहीं लगेगा लेकिन सख्ती और होगी
  • 3 years ago
कलेक्टर मनीष सिंह ने पत्रकारों को बताया कि शहर के हित में कड़े कदम उठाए गए हैं हालांकि और भी सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत नजर आ रही है। अभी शहर की गतिविधियों संडे लॉकडाउन किया गया है साथ ही रात्रि कालीन कर्फ्यू भी लगाया गया है वही कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि कोरोना केस में कमी लाने को लेकर बहुत सारे सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है साथ ही इंदौर में होली पर प्रसिद्ध निकलने वाली गैर यात्रा को भी स्थगित किया जा चुका है। पहले ही आयोजकों को बता दिया गया था ताकि यह गैर की तैयारी शुरू ना कर सके यह सारे निर्णय 16 तारीख से प्रभावीशील रूप से लागू किये जा चुके है। मुझे लगता है कि शहर में कुछ और भी कड़े कदम उठाने की आवश्यकता पड़ सकती हैं। कलेक्टर मनीष सिंह पत्रकारों से कहा कि फिलहाल इंदौर में लॉकडाउन जैसी स्थिति निर्मित नहीं है क्योंकि जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का फोकस प्रदेश के कमर्शियल एक्टिविटी पर भी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है कि लोगों का रोजगार नहीं छीना जाएगा। इस पर राज्य शासन का मेन फोकस है और निर्देश भी यहीं रहते हैं।
Recommended