Kisano की पराली समस्या का समाधान : Parali का सफाया HappySeeder से है आसान : बिजाई से कटाई तक : GreenTV

  • 3 years ago
Kisano की पराली समस्या का समाधान : Parali का Superstar #HappySeeder

अपने खेतों में, बेहतर उपज हर किसान चाहता है. जिसके लिए किसान दिनों-रात काम करता है. खेतों को तैयार करने से लेकर, खाद ड़ालना, बुआई करना और समय-समय पर खेतों की सिंचाई करना. तब कहीं जाकर बेहतर उपज मिलती है. और बेहतर उपज से पैदा होते हैं फसल के अवशेष जिन्हें खत्म करने की खातिर किसान उन्हें जलाना उचित समझते हैं. जिससे प्रदूषण होने के साथ खेत के अनेकों जीवाणु खत्म हो जाते हैं. ऐसे में हैप्पी सीडर (Happy Seeder) उन किसानों की खास पहचान बन रहा है. जो इन समस्याओं का समाधान चाहते हैं.

हैप्पी सीडर (Happy Seeder) के जरिए किसान भाई अपने खेतों में खाद ड़ालने, बुवाई करने और बेहतर उपज प्राप्त करने के बाद, उनके अवशेषों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.

Tags : Kisan,Parali,Crop Residue,Punjab,Happy Seeder,Khet,Agri,Agri Gyan,Agriculture,Farming,Green TV,Green TV India,पराली,पराली क्या चीज है,पराली का उपयोग,पराली प्रबंधन की मशीन,पराली जलाने के नुकसान,पराली जलाना in english, पराली का उपयोग, पराली जलाने के नुकसान, पराली जलाने पर जुर्माना, परली prabandhan, पराली जलाना"

Recommended