NSUI द्वारा देवी अहिल्या विश्व विद्यालय में किया प्रदर्शन, सभी विभागों की परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग की

  • 3 years ago
एनएसयूआई द्वारा मंगलवार को देवी अहिल्या विश्व विद्यायल में प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई दरअसल शहर में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते एनएसयूआई द्वारा मांग की गई है कि विश्वविधालय सभी विभागों की होने वाली परीक्षा ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन कराई जाए। जिससे कोरोना वायरस के सक्रमण भी नही होगी। NSUI द्वारा देवी अहिल्या विश्व विद्यालय की डीन पर गम्भीर आरोप लगाते हुवे कहा कि एक ओर पूरे शहर में कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है ऐसे में ऑफलाइन परीक्षा से सक्रमण ओर बढ़ सकता है हजारों छात्र अगर परीक्षा देने जाएंगे तो भीड़ भी बढ़ेंगी जिससे कोरोना का प्रकोप भी बढेगा। लेकिन कुलपति राज्य सरकार के सामने अपने नंबर बढ़ाने को लेकर ऑफलाइन परीक्षा करवाने पर अड़ी हुहि है जिससे छात्रों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हालांकि पूरे प्रदर्शन में एनएसयूआई दवरा कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया गया।

Recommended