समर्थन मूल्य खरीदी तलने से किसान मायूस, बाजार में जम दाम

  • 3 years ago
शाजापुर। जिले में चना, मसूर व सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी 15 मार्च से शुरू होना थी। लेकिन खरीदी शुरू होने के तीन-चार दिन पहले बारिश आने से उपार्जन को टालकर 22 मार्च सोमवार करना पड़ा। सोमवार से चना, मसूर, सरसों तथा गेहूं चार उपज की खरीदी एक साथ होना थी। लेकिन 19 मार्च को आई बारिश के बाद अब समर्थन मूल्य पर होने वाली खरीदी को सोमवार को भी नहीं किया जाकर आगे बढ़ाया गया है। हालांकि नई तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है। सभी किसानों को खरीदी की तारीख का इंतजार है। किसान गेहूं आदि उपज को समर्थन मूल्य पर सरकार को बेचना चाहते हैं, क्योंकि सरकारी खरीदी में गेहूं 1975 रुपये क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा। जबकि बाजार में उसी क्वालिटी का गेहूं बेचने पर औसतन दाम कम मिल रहे हैं।

Recommended