Anil Deshmukh Case: Julio Rebeiro ने 100 Core वसूली मामले की जांच से किया इंकार | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The heat of the Antilia case in Mumbai has reached sensational allegations against Home Minister Anil Deshmukh. There is a ruckus in the politics of Maharashtra. Meanwhile, the name of a 92-year-old former IPS officer Julio Ribeiro has surfaced. In fact, NCP leader Sharad Pawar had recommended the name of Ribeiro to investigate the allegations leveled by former Mumbai Police Commissioner Parambir Singh on Anil Deshmukh.However, Ribeiro has clearly stated that he is not available for this. Ribeiro said he would not like to be part of this investigation.

मुंबई में एंटीलिया केस की आंच गृहमंत्री अनिल देशमुख के ऊपर सनसनीखेज आरोप तक पहुंच गई है। महाराष्ट्र की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है। इस बीच एक 92 साल के पूर्व आईपीएस अधिकारी जूलियो रिबेरो का नाम सामने आया है। दरअसल एनसीपी नेता शरद पवार ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों की जांच के लिए रिबेरो के नाम की सिफारिश की थी। हालांकि रिबेरो ने साफ-साफ कह दिया है कि वह इसके लिए उपलब्ध नहीं हैं। रिबेरो ने कहा कि वह इस जांच का हिस्सा नहीं बनना चाहेंगे।
Recommended