Pakistan has best winning percentage than India, England After 2016 T20I World Cup | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
A record-shattering batting performance backed up equally outstanding bowling by the Bhuvneshwar Kumar-led seam-bowling unit has helped Team India win the final T20I by 36 runs and register their third consecutive T20I series win against England . England is number one ranked side in the world, whether in T20I or ODI. They are hard to beat but Team India has beaten England on their own backyard. Despite all the facts, Pakistan is still ahead of India, England, Australia in terms of Winning percentage after T20I World cup.

इंग्लैंड की टीम इस समय नम्बर वन टीम है टी20 रैंकिंग में. जबकि दूसरे नंबर पर टीम इंडिया. इसके बाद बाकी टीमें है. भारत ने इंग्लैंड को घरेलू सीरिज में 3-2 के अंतर से हराकर दुनिया को साबित किया कि उनकी टीम को हराना आसान नहीं है. और कोहली सेना बेस्ट टीम है. भारत को अभी से ही टी20 विश्वकप का प्रबल दावेदार बताया जाने लगा है. माना जा रहा है कि इस बार टीम इंडिया विश्वकप का खिताब अपने नाम कर सकती है. चूँकि, भारत ने बड़ी से बड़ी टीमों को हराया है और इस बार अपने घर में भी मुकाबला है. इसके इतर अगर आप इस समय रिकॉर्ड देखते हुए नजर डालेंगे तो भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से कहीं आगे पकिस्तान टीम है. पाकिस्तान का रिकॉर्ड शानदार है.

#TeamIndia #Pakistan #England
Recommended