जीवन मे प्रबंधन का महत्व है यदि हमने जीवन मे अनुशासन को उतार लिया तो मानव जीवन सार्थक हो जाएगा
  • 3 years ago
शाजापुर। सात दिवसीय श्री मद भागवत ज्ञान अमृत महायज्ञ जो द्वारिकापुरी कॉलोनी काशीनगर में दिनांक 20 मार्च से 26 मार्च तक महिला समिति द्वारिकापुरी के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है के दूसरे दिन कथा व्यास श्री श्री संदीप जी व्यास महाराज द्वारा राजा परीक्षित के श्राप लगने व तक्षक साँप द्वारा डसने की कथा का वृतांत सुनाया गया व बताया गया की जीवन मे प्रबंधन का महत्व है यदि हमने जीवन मे अनुशासन को उतार लिया तो मानव जीवन सार्थक हो जाएगा।ज्ञातव्य है कि इस भागवत कथा का मूल ये है कि हर दिन श्रोता इक बुराई को छोड़ेंगे व इक अच्छी बात का जीवन मे समावेश करेंगे, तो इस कड़ी में आज बेटियों को बेटे के समकक्ष मानते हुवे जीवन रूपी गाड़ी के दो पहिये का पर्याय मानने को कहा व उन्हें भी समुचित अधिकारो के साथ महत्व देने की अपील की।बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।आयोजन महिला समिति द्वारिका पूरी के सभी सदस्यों ने उपस्थित श्रद्धालुओ का आभार माना व सात दिवसीय इस ज्ञान गंगा महायज्ञ में सहयोग व लाभ लेने हेतु अपील की।
Recommended