Suryakumar Yadav smashes 32 runs off just 17 ball against England in 5th T20I| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय अपने सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. जितने भी मौके मिल रहे हैं. कमाल की इनिंग्स खेल रहे हैं. लम्बे समय से टीम इण्डिया का दरवाजा खटखटा रहे थे. और अब मौका मिला है. तो भुनाने में पीछे नहीं हट रहे हैं. खुद कप्तान विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव के लिए अपना नम्बर तीन का पोजीशन छोड़ दिया. सूर्यकुमार यादव को अपनी जगह बैटिंग के लिए उतारा. जबकि विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए गए. और ये प्रयोग काम कर गया. एक तरफ जहाँ विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया. वहीँ, सूर्यकुमार यादव ने महज 17 गेंदों पर 32 रन ठोक डाले. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए. ये दो छक्के लगातार दो गेंदों पर उन्होंने मारे.

India have set a target of 225 runs for England in the fifth and final T20I of the five-match series, at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad. Rohit Sharma and Virat Kohli gave India a brilliant start, cruising past opposition bowlers with ease. Rohit (64) and Kohli (80) slammed half-centuries, and the Indian skipper remained unbeaten. Suryakumar Yadav also made a decent contribution to the scoreboard, adding 32 runs. Meanwhile, Hardik Pandya remained unbeaten with Kohli and scored 38 runs. India wrapped up their innings at 224 for two in 20 overs.

#SuryakumarYadav #TeamIndia #RohitSharma
Recommended