Virender Sehwag reveals about a big secret of Virat Kohli's obsession with fitness| Oneindia Sports
  • 3 years ago


Average fielding and catches being dropped are nothing new in Indian cricket. But when it happens despite the high fielding and fitness standards set by the current Indian team, it is bound to leave many surprised. As unbelievable as it is, irrespective of how good a physical shape the Indian players are in, the standard of fielding doesn't do justice to it. India captain Virat Kohli himself admitted that he wasn't too pleased with the body language of the team in the second-half of the third T20I against England.

भारतीय क्रिकेट टीम की कमान इस समय विराट कोहली के हाथों में हैं. जो दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और सबसे फिट खिलाड़ी भी हैं. कोहली ने जब से कप्तानी संभाली है. उन्होंने फिटनेस के मापदंड तैयार कर रखे हैं. फिटनेस को लेकर कोहली इतने सजग हैं कि वो जरा सा भी इस मामले में ढिलाई नहीं कर सकते. चाहे खिलाड़ी कितने ही बड़े स्किल्ड क्यों न हो? खुद कोहली ने कई बार इंटरव्यू में भी कहा है कि आप अगर अपने देश के लिए खेलते हैं. और ये मौक़ा हर किसी को नहीं मिलता है. तो जाहिर सी बात है कि मैदान पर सौ प्रतिशत देना होगा. ये हमारी ड्यूटी है और इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. यही वजह है कि आए दिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठते हैं और अगर फिट नहीं हैं तो उन्हें मैच में लिया नहीं जाता है.

#Sehwag #ViratKohli #TeamIndia
Recommended