7 नामजद के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज

  • 3 years ago
फर्रुखाबाद में कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराये गये मुकदमें में समझौता का दबाब अधिक बनने से प्रताड़ित पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नें जहरीला पदार्थ खाकर ख़ुदकुशी कर ली| मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस नें आत्महत्या के लिए उकसाने में सात के खिलाफ मूकदमा दर्ज कर लिया| जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला अम्बेडकर नगर निवासी 36 वर्षीय मंगल सिंह की पत्नी रचना नें कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा कि बीते 13 फरवरी 2021 को आरोपियों नें उसके पति मंगल को अपने घर छक्का नाजिर कूंचा बुलाया था| वहां पर आरोपी गुंजन,गौरव पुत्र इंदु अवस्थी निवासी छक्का नजीर कूंचा, नितिन यादव निवासी सातनपुर मंडी, विवेक गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता व अमित शुक्ला आदि नें उन्हें पकड़ लिया |इसके बाद उन्हें बंधक बनाकर जमकर पिटाई की इसके उसी रात को मंगल सिंह को बंधक मुक्त कराया|रचना सिंह के भाई शायमू और अभय नें बताया कि शिकायत के बाद भी पुलिस नें कोई कार्यवाहीनही की| इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया| मुकदमा दर्ज होनें के बाद आरोपी मुकदमें में समझौता का दबाब बना रहे थे| जिससे मंगल सिंह अवसाद में चले थे| इसी अवसाद के चलते उन्होंने बीती रात जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी|पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया की गुंजन, गौरव, नितिन, विवेक गुप्ता, अमित शुक्ला आदि 7 नामजद के खिलाफधारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| तहरीर मिलनें के बाद कर्नलगंज चौकी इंचार्ज ज्ञानेश्वर सिंह मौके पर पंहुचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

Recommended