अपने गांव में जल पात्र लगाये एसी योजना बनाई
  • 3 years ago
शाजापुर। मोहन बड़ोदिया में म.प्र.जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियो द्वारा विचार विमर्श किया गया। जिला समन्वयक वरुण आचार्य की उपस्थिति मे सर्व प्रथम माँ सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विकासखंड समन्वयक बद्री प्रसाद चौहान द्वारा अपने विकासखण्ड एवं संमिति सदस्यो द्वारा अपने अपने ग्राम मे किये गये कार्यो का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तूत किया गया।  जिला समन्वयक द्वारा जन अभियान परिषद के कार्यो से अवगत कराया गया व आगामी समय मे अपने गाँव मे सदस्यो को जल संरक्षण, नदी संरक्षण पर कार्य करना व जैविक खेती पशुपालन ग्राम स्वच्छता पौधारोपण जन भागीदारी के कार्य शासकीय योजनाओ का ग्रामीणो को पुरा लाभ मिले आयुष्मान कार्ड बनवाना एवं कोरोना रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार करना तथा 23 मार्च को जिला प्रशासन की और से लगने वाले रक्तदान शिविर मे ज्यादा ज्यादा रक्तदान करे इस हेतू सभी बिन्दुओ पर सदस्यो को मार्गदर्शन किया गया व गर्मी के मौसम मे पशु पक्षियो के पीने के पानी हेतु सभी अपने ग्राम मे जल पात्र रखने को लेकर योजना बनाई गई।
Recommended