12वीं में Maths, Physics के बिना Engineering में होगा दाखिला, CA, CS की डिग्री Postgraduate के बराबर

  • 3 years ago
ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने इंजीनियरिंग एजुकेशन सिस्टम (Engineering Education System) में बड़ा बदलाव किया है. इस नए बदलाव के मुताबिक, अब 2021-22 से इंजीनियरिंग के कुछ स्ट्रीम्स में एडमिशन के लिए 12वीं में Maths, Physics होना जरूरी नहीं होगा. इसमें कई नियम बनाए गए हैं. इसके अलावा UGC ने भी बड़ा फैसला लिया है, इसके नए नियम के मुताबिक CA, CS की डिग्री भी अब Postgraduate के बराबर मानी जाएगी.

Recommended