Minty Agarwal: इस महिला की Command पर Pak F-16 को मार गिराए थे Abhinandan | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
IAF Squadron Leader Minty Agarwal, the first woman who has been awarded the Yudh Seva Medal, on Thursday said that she witnessed Wing Commander Abhinandan Varthaman shooting down a Pakistani F-16 fighter aircraft during a dogfight on 27 February.

27 फरवरी 2019 को विंग कमांडर विंग कमांडर अभिंनदन ने बड़े ही बहादुरी के साथ पाकिस्‍तान के आधूनिक फाइटर जेट F-16 को ढेर कर दिया था. लेकिन क्‍या आप मालूम है कि उनकी इस कारनामे के पीछे एक महिला अधिकारी का भी अहम रोल था. जी हां. वो अधिकारी थीं स्‍क्‍वाड्रन लीडर मिन्‍टी अग्रवाल. दरअसल 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद अगले दिन 27 फरवरी को पाकिस्तान ने भारत को जवाब देने की हिमाकत की और अपने एफ 16 लड़ाकू विमान भारतीय सीमा के अंदर भेजने की कोशिश की।

#BalakotAirstrike #Abhinandan #MintyAgarwal #OneindiaHindi

Recommended