शिवपाल सिंह की रैली में किसान ने करवा दिया सच से सामना II सवाल सुनकर सब रह गए दंग !
  • 3 years ago
मिशन 2022 की तैयारियों में जुटे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव रविवार को मेरठ दौरे पर थे. उन्होंने यहां के सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित की. इस दौरान उन्हें एक किसान के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा. किसान ने ठीक उनके मंच के नीचे खड़े होकर अपनी परेशानियां गिनाईं और कहा कि प्रदेश में आपकी भी सरकार आ चुकी है. किसान के यह कहने पर मंच पर कुछ पलों के लिए खामोशी छा गई फिर शिवपाल ने किसान के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने तो लड़ाई लड़ी. जब नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की सरकार थी तब 29 चीनी मिलें लगीं थीं, मगर आज की तारीख में चार साल से गन्ने का रेट नहीं बढ़ा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनाओ, गन्ने का जो बकाया है वो नहीं रहेगा.शिवपाल यादव की रैली को हिंदू-मुस्लिम सौहार्द सम्मेलन का नाम दिया गया था.
——-
Recommended