बैंकों की आज राष्ट्र व्यापी हड़ताल, नहीं खुली शाखाएं

  • 3 years ago
अयोध्या- उप्र में बैंकों की आज से 2 दिवसीय राष्ट्र व्यापी हड़ताल, नही खुलेगी शाखाएं।03 सूत्रीय मांगों को लेकर निजीकरण का विरोध कर रहे बैंककर्मी एक भी शाखाओं का ताला नही खुला। संघ के महासचिव एच सी मिश्रा ने बताया कि सभी बैंकों के कर्मचारी विरोध में है शामिल। बिजली अभियंताओं के संघ का भी समर्थन मिल गया है। सरकार बैंकों का निजीकरण कर प्राइवेट बैंक लाना चाहती है, जिससे जन समान्य का जन जीवन पर बुरा असर होगा।

Recommended