Patrika SpeakUp : लाइफ और मौके बार-बार नहीं मिलते, लक्ष्य को पूरा करने में जुट जाइए
  • 3 years ago
मुजफ्फरनगर की छोरी दीप्ति मलिक सिंगिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम है। भले आज वह मुंबई में रहकर सिंगिंग करती हैं, लेकिन आज भी अपनों और अपने शहर को याद करती हैं। दीप्ति मलिक ने बताया कि बचपन से ही म्यूजिक में मेरा बहुत अधिक इंट्रेस्ट रहा है। स्कूल-कॉलेज में मैं हमेशा परफार्म करती थी और इसके लिए फ्रेंड्स और टीचर हमेशा मोटीवेट भी करते थे, लेकिन कभी सीखने का मौका नहीं मिला। इसके बाद मैं भाई और मां के सपोर्ट से मुंबई आ गई। यहां आकर मैंने सुरेश वाडेकर म्यूजिक एकेडमी ज्वाइन की और क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग शुरू की। इसके साथ ही मैंने एक जॉब भी की। इसके बाद मैंने लाइव 100 के लिए ऑडीशन दिया और अंबानी फैमिली के लिए लाइव 100 बैंड के साथ 60 हजार ऑडियंश के सामने परफॉर्म करने का मौका मिला। पिछले साल ही मैंने जनवरी में लाइव 1000 बैंड के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, जो कि मेरे जीवन का सबसे बड़ा अचीवमेंट रहा है। मैं आगे भी सिंगिंग में कुछ नया करने का प्रयास करूंगी और ऐसे ही परिवार, गांव और शहर का नाम ऊंचा करती रहूंगी। मैं युवाओं को यही संदेश दूंगी कि लाइफ और मौके बार-बार नहीं मिलते। भले ही आपको कोई सपोर्ट करे या न करे, बस अपने मन की आवाज सुनिये और कर दिखाइये, जो भी आपका उद्देश्य है।
#PatrikaSpeakUp #Patrikasthapnadiwas #SpeakUp
Recommended