Amarnath Yatra की तारीखों का ऐलान, श्रद्धालु कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन । वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The annual Amarnath Yatra will begin on June 28 and will conclude on August 22.The pilgrimage usually starts in June-July on the traditional 36-km-long Pahalgam route in Anantnag district and the shorter 14-km-long Baltal route in Ganderbal district. It concludes in August, coinciding with Raksha Bandhan.

बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है. पवित्र अमरनाथ यात्रा की तारीख की घोषणा हो गई है. इस साल यात्रा की शुरुआत 28 जून से होगी और 22 अगस्त तक चलेगी।। इस बार की अमरनाथ यात्रा 56 दिनों तक चलेगी और रक्षाबंधन वाले दिन यानी 22 अगस्त को यात्रा का समापन होगा।श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन व उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को राजभवन में बोर्ड सदस्यों की बैठक के दौरान यात्रा की तारीख का एलान किया।

#JammuandKashmir​ #ManojSinha​ #AmarnathYatra​ #KashmirNews
Recommended