Jharkhand में Private Jobs में आरक्षण, स्थानीय लोगों को दी जाएगी 75% नौकरी | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The government of Jharkhand has taken a big decision for people doing private jobs. In fact, the state government has given a green signal to the proposal to provide reservation to people doing private jobs. A meeting of the Jharkhand cabinet was held on Saturday, under the chairmanship of Chief Minister Hemant Soren. The meeting has approved the proposal to reserve 75 percent of the jobs in the private sector for local youth, in which the government is now preparing to bring a bill related to it during the Jharkhand assembly session.

झारखंड सरकार ने प्राइवेट नौकरी कर रहे लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, राज्य सरकार ने प्राइवेट नौकरी कर रहे लोगों को आरक्षण देने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शक्रवार को झारखंड कैबिनेट की एक बैठक हुई। इस बैठक में प्राइवेट सेक्‍टर में 75 प्रतिशत नौकरियां स्‍थानीय युवाओं के लिए आरक्षित करने के प्रस्‍ताव पर मुहर लग गई है.ऐसे में अब सरकार झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान इससे संबंधित एक विधेयक लाने की तैयारी कर रही है।

#Jharkhand #PrivateJobs
Recommended