मोहल्ला क्लास में मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
  • 3 years ago
शाजापुर। शासन के निर्देशानुसार १२ मार्च, शुक्रवार को एकीकृत शाला शा उ मा वि ज्योतिनगर के प्राथमिक विभाग के नवाचारी शिक्षक प्रमोद गुप्ता द्वारा अपने बच्चों की मोहल्ला क्लास में भारत की स्वतंत्रता के ७५ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में "आजादी का अमृत महोत्सव" मनाया गया और इस अवसर पर सभी उपस्थित बच्चों को व उनके पालकों को भी उक्त कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम १५ अगस्त २०२२ के ७५ सप्ताह पूर्व प्रारंभ होंगे तथा १५ अगस्त २०२३ तक मनाएं जाएंगे। इन उत्सवों का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा १२ मार्च को दांडी मार्च के प्रारंभ से किया गया है, जो कि दांडी मार्च की समाप्ति ५ अप्रैल तक संचालित किया जाएगा। इसके अंतर्गत १२ मार्च को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को भारत के गौरवशाली इतिहास की जानकारी देते हुए सन् १८५७ के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर सन् १९४७ में स्वतंत्रता प्राप्ति तक स्थानीय स्तर पर जिन महापुरुषों, क्रांतिकारियों ने भाग लिया। और अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित किया।
Recommended