शहीद परिजनों के सम्मान में आयोजित किया गया कवि सम्मेलन

  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी:-चौरी -चौरा शताब्दी महोत्सव व शहीद परिजन सम्मान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ग्राम खजुहा में आयोजित किया गया।जिसमें राजेंद्र तिवारी कंटक, जगजीवन मिश्र व विकास बौखल जेसे कविओं ने शब्दों की रसधार बहाकर श्रोताओं को कविता के रस में सराबोर कर दिया। पूरी रात कविओं ने शमां बांधे रखा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमर शहीद राजनारायण मिश्र के भातृज नागेश्वर मिश्र विषिष्ट अतिथि संतकिशोर पाण्डेय व एडवोकेट विनीत पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर किया।सरस्वती वंदना के साथ कवित्रयी गीतांजलि जयसवाल ने कवि सम्मेलन का आगाज किया। उन्होंने पढा "जिनकी शौर्य की गाथा कहता गंगा जमुना का पानी, हम कवियों की कलमें लिखती अमित कहानी" वह मिट्टी हिन्दुस्तानी, वह मिट्टी हिन्दुस्तानी"।ओज के कवि कनक तिवारी ने वीर शिवाजी खंड काव्य से पढा उनकें इस कुटिल परिश्रम से पूरी अपनी कामना हुई ,था चैत शुक्ल प्रतिपदा और हिन्दू स्वराज थापना हुई।

Recommended