Danushka Gunathilaka bizzare run out| Oobstructing the field| Kieron Pollard| Oneindia Sports

  • 3 years ago


It all happened in the 22nd over of the match when Gunathilaka played a length ball from Pollard and dropped it right in front of his feet. His batting partner Pathum Nissanka came down running for a single but only to be sent back by Danushka. Gunathilaka, on the hand, tried to make his way back in the crease and in the process back-heeled the ball as he had his eyes set on Pathum all the while. Kieron Pollard appealed to the umpire after failing to grab the ball while attempting a run-out. The on-field umpire referred it to the third-umpire, who found Gunathilaka 'obstructing the field' and declared him out.

ऑब्स्ट्रक्टिंग दी फील्ड यानी फील्डिंग में बाधा पहुंचाना, क्रिकेट के नियम के मुताबिक़, अगर कोई बल्लेबाज फील्डिंग में बाधा पहुंचाता है. और इसके बाद फिल्डर अपील करता है. तो साफ़ तौर पर उसे आउट दिया जाएगा. लेकिन, बल्लेबाज के पास बचने का इस केस में एक ही उपाय है कि अगर उन्होंने जानबुझकर फील्डिंग में बाधा न पहुंचाया हो तो. काफी दिनों के बाद इस तरह के आउट देखने को मिले हैं विश्व क्रिकेट में. श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच खेला गया. जहाँ, श्रीलंका के बल्लेबाज दानुष्का गुनाथिलाका को अम्पायर ने ऑब्स्ट्रक्टिंग दी फील्ड नियम के तहत आउट करार दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स कीरोन पोलार्ड की जमकर मजाक उड़ा रहे हैं और आलोचना कर रहे हैं.
#Gunathilaka #KieronPollard #SLvsWI

Recommended