Mahashivratri 2021 : महाशिवरात्रि व्रत पारण विधि शुभ मुहूर्त | Vrat Paran Vidhi | Boldsky
  • 3 years ago
The Chaturdashi date of the Krishna Paksha of Phalgun month ends on Thursday, March 11 at 2.39 pm, which will end on Friday, March 12 at 02:00 on Friday. This year Mahashivaratri will be celebrated on 11 March. On March 11, the water of Trayodashi will start from 4.17 am which will rise till 2.39 pm. Later, water of Chaudas will rise, which will rise from 1 pm to 3.01 pm the next day.

फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का प्रारम्भ 11 मार्च दिन बृहस्पतिवार को दोपहर दो बजकर 39 मिनट पर हो रहा है, जिसका समापन 12 मार्च दिन शुक्रवार को दोपहर तीन बजकर 02 मिनट पर होगा। जिस तरह से व्रत रखने और पूरा करने की विधि होती है ठीक उसी प्रकार से व्रत पारण की भी विधि होती है। जिसको सही तरीके से करने के बाद ही व्रत पूर्ण माना जाता है।

Mahashivaratri #Paranmuhurat #Paranvidhi
Recommended