सपा ने खोला बीजेपी के 95 लाख दबाने का राज II टैक्स नहीं देने पर बीजेपी चौतरफा घिरी

  • 3 years ago
बीजेपी पर बकाया 95 लाख का टैक्स
नगर निगम को बीजेपी लगा रही चूना
मामले पर सपा ने खोला बीजेपी के खिलाफ मोर्चा
दूसरों को सीख देने वाली बीजेपी की करतूत !
टैक्स वसूलने में अधिकारियों को सता रहा कार्रवाई का डर

एक तरफ तो बीजेपी दूसरों को चोरी न करने और भ्रष्टाचार न करने की सीख देती है लेकिन दूसरी तरफ बीजेपी ही ऐसी हरकते करती है जिससे उसकी कथनी और करनी पर सवाल उठने लगते हैं…अब ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें खुलासा हुआ है कि प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी 95 लाख का टैक्स डकार कर बैठी है और नगर निगम को चूना लगा रही है…हालात ये हैं कि बीजेपी से टैक्स वसूलने में अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं क्योंकि उन्हे नौकरी जाने का डर सता रहा है…ऐसे में मामले पर समाजवादी पार्टी ने दूसरे को नसीहत देने वाली बीजेपी के हिरश्चंद्र नेताओं पर निशाना साधा है और बीजेपी ने सोशल मीडिया पर बीजेपी की इस हरकत का जनाजा निकाल दिया…सपा ने सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग को साझा करते हुए लिखा कि कॉरपोरेट घरानों से सबसे ज्यादा चंदा लेने वाली "चंदाजीवी " सत्तारूढ भाजपा मारे बैठी आर्थिक रूप से परेशन राजधानी लखनऊ नगर निगम के हिस्से का करीब एक करोड़ रुपए का हाउस टैक्स, शर्मनाक, कर के नाम पर जनता से पाई पाई निचोड़ने वाली सरकार का अपने लिए दोहरा माप दंड है क्यों?…मामले पर अब जमकर सियासत हो रही है और सपा बीजेपी को आईना दिखाने का काम कर रही है इस खबर के सामने आने के बाद से बीजेपी नेताओं ने मौन साध लिया है…आपतो बता दें कि लखनऊ नगर निगम विकास कार्यों के लिए पैसों का रोना रोता है दूसरी ओर वो आज तक बीजेपी कार्यालय से करोड़ों का बकाया हाउस टैक्स वसूल नहीं कर पा रहा है…अधिकारी इस मामले में एक नोटिस तक जारी करने में हिचकिचा रहे हैं और लेटर-लेटर का खेल खेल रहे हैं…विभागीय अधिकारी केवल पत्रचार करने की बात कह रहे हैं जबकि कमर्शियल और घरेलू बिल्डिंगों का बकाया हाउस टैक्स न जमा करने पर तुरंत सील कर देते हैं…मामले पर सपा नेताओं का कहना है कि जनता का पैसा खाकर बीजेपी खुद तो ऐशो आराम कर रही है लेकिन सरकारी खजाने को चपत लगा रही है अगर बीजेपी में जरा सी भी शर्म बची है तुरंत नगर निगम का बकाया टैक्स का पैसा दिया जाए…वहीं मामले पर अब तक बीजेपी नेताओं ने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी है…बीजेपी नेता मौन साधकर बैठे हैं और नगर निगम के अधिकारी डर के मारे पैसा मां नहीं रहे हैं…जिससे विकास कार्य तो प्रभावित हो ही रहे हैं वहीं नगर निगम को भी घाटा हो रहा है…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended